कोरबा खनिज विभाग ने वित्तीय वर्ष के राज्य सरकार द्वारा दिए राजस्व वसूली के लक्ष्य को पाने में जी तोड़ मेहनत करते हुए अभी तक टारगेट के एक तिहाई राजस्व को वसूल लिया है . आपको बता दें कि राज्य शासन द्वारा कोरबा जिला खनिज विभाग को 22 सौ करोड़ का राजस्व संग्रहण का लक्ष्य दिया गया था . जिसे पाने खनिज विभाग लगभग पा लिया है . जिला खनिज अधिकारी एसएस नाग ने बताया कि अभी तक 1800 करोड़ों का राजस्व की वसूली की जा चुकी है. वित्तीय वर्ष के समाप्ति तक दिए गए राजस्व वसूली के टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा. वही आज अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन करते एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर को खनिज विभाग ने पकड़ कर कार्रवाई की है