यात्रियों का जत्था सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए हुआ रवाना

250 किलोमीटर की यात्रा दो दिन में तय करेगा सत्था सांवरिया जी दर्शन के लिए 165 यात्री साईकिल से रवाना दर्शन के बाद जरूरत मंद लोगों को बाट दी जाएगी साईकिलें
रतलाम प्रतिवर्षानुसार निकलने वाली इस पदयात्रा को अबकी बार सायकल यात्रा में तब्दील कर दिया और इतना ही नहीं 165 नई साइकिलें कसवाई और यात्रा में शामिल युवाओं को, अधेड़ पुरूषों को भेंट कर दी गई और जो संपन्न लोग इस सांवरिया यात्रा में शामिल हुए उन्होंने जरूरतमंदों को साइकिल देने का प्रण लिया। रतलाम से सांवरिया जी की कुल दुरी 250 किलोमीटर है जो साईकल से पुरी की जाएगी यात्रा को रास्तेभर मेन जगह जगह स्वागत , नाश्ता ,भौजन के साथ विश्राम की व्यवस्था भी रहेगी

(Visited 103 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT