ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर सबसे ज्यादा ताज्जुब पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कुछ बड़े नेताओं के ट्विटर हैंडल देखकर हो रहा है. जिन्होंने सिंधिया के स्वागत में एक शब्द नहीं लिखा. लेकिन कांग्रेसी धीरे धीरे सिंधिया के जाने पर अफसोस जाहिर कर रहे हैं. इस मामले पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी ट्वीट किया है. जिसमें पायलट ने लिखा है कि कांग्रेस से सिंधिया का नाता तोड़ कर जाना बेहद दुखत है. पार्टी के भीतर ही बातें सुलझा ली जाना बेहतर होता. इस पर सचिन पायलट तो ट्रोल हुए ही सांसद हनुमान बेनीवाल जो एनडीए सरकार का भी हिस्सा हैं वो सचिन पायलट की टांग खींचने में पीछे नहीं रहे. बेनीवाल ने ट्वीट किया कि ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण राजस्थान की जनता के साथ पिछले 16 माह में हुआ व्यवहार है. क्योंकि यहां कर्ज माफी, रोजगार देने के नाम पर वोट लिए गए और जीत के बाद जनता से किनारा कर लिया गया. इसके बाद बेनीवाल ने पायलट को ये याद दिलाया है कि वो भी पार्टी से ज्यादा जनता के लिए प्रतिबद्ध हैं. क्योंकि अब पायलट अगर चुप रहे तो किसान और प्रदेश का जवान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. आपको बता दें कि सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद यही खबरें हैं कि सचिन पायलट भी कांग्रेस से बगावत कर सकते हैं. हालांकि पायलट ने ऐसी सारी खबरों को खारिज किया है. फिर भी बेनिवाल का ये ट्वीट इसी ओर इशारा माना जा रहा है.