इस तस्वीर को देखकर ये सवाल जेहन में उठना लाजमी है कि कांग्रेस नेताओं के बीच एक बीजेपी नेता का क्या काम है. ये कांग्रेस के उन विधायकों की तस्वीर है जो फिलहाल बैंगलुरू में बताए जा रहे हैं. जिसमें अधिकांश सिंधिया समर्थक हैं. महेंद्र सिंह सिसोदिया जो कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री भी थे, वो भी इस तस्वीर में हैं. पर इनके बीच जो हैट लगाकर नजर आ रहे हैं वो कांग्रेसी नहीं हैं. वो बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता हैं. वैसे तो बीजेपी ये दावा कर रही है कि कांग्रेस के विधायकों को छिपाने में उसका कोई हाथ नहीं हैं. पर कुछ सवाल हैं जो बीजेपी के इस दावे पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं. पहला तो यही कि अगर बीजेपी ने विधायकों को नहीं छुपाया तो फिर वो बीजेपी शासित राज्य के रिसॉर्ट में ही क्यों गए. दूसरे सवाल जो कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सिंह सलूजा ने भी उठाया है. वो ये कि इन विधायकों के बीच गुप्ता क्या कर रहे हैं. कांग्रेस के विधायकों के बीच बीजेपी नेता सुदर्शन गुप्ता की मौजूदगी हर कांग्रेसी को खटक रही है. ऐसे में सलूजा का ये सवाल भी सही है कि क्या बीजेपी बागी विधायकों की निगरानी कर रही है.