#SANAVAD
#MP
#HOLI
सनावद में निमाड़ की कला साहित्य एवं संस्कृति के संस्था अखिल नीमाड़ लोक परिषद ने होली के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया . जिसमें कवियों ने हास्य रस की रचना सुनाकर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया. वहीं अतिथियों का स्वागत टेसू के फूल देकर किया गया. वही बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन नगर पालिका परिषद कक्ष में किया गया. अतिथियों ने सरस्वती जी का पूजन कर दीप प्रज्वलन किया. जिसमें उपस्थित हास्य रस कि कवीताओ ने नागरिको को मंत्रमुग्ध कर दिया . इसके पूर्व सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली के पर्व की बधाई दी. इस अवसर पर सभी सदस्य मौजूद थे. सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट