बेंगलुरू में दिन बिता रहे सिंधिया समर्थित कांग्रेस विधायकों को जान का खतरा है. समर्थक तो वो ज्योतिरादित्य सिंधिया के हैं पर फिलहाल उनकी फिक्र कांग्रेस को ज्यादा हो रही है. जिसने दावा किया है कि रिसोर्ट में विधायकों को जान का खतरा है. विधायक तरूण भनोट ने बीजेपी पर ये आरोप लगाया है.
एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवेक तनखा, दिग्विजय सिंह, तरूण भनौट, पीसी शर्मा, शोभा ओझा ने ये बात कही. साथ ही कुछ ऐसे वीडियो भी दिखाए जो उनके आरोपों को पुख्ता कर सकें. इस वीडियो में कांग्रेस के सबसे विश्वासपात्र विधायक जीतू पटवारी उसी रिसॉर्ट में नजर आ रहे हैं जहां पर विधायकों को बंदी बनाकर रखे जाने का आरोप है. कुछ झूमझटकी भी होती दिख रही है. कुछ जोर जबरदस्ती भी हो रही है.
इस वीडियो में विधायक मनोज चौधरी के पिता भी नजर आ रहे हैं जो बेटे के न मिलने से बेहद परेशान दिख रहे हैं.
इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम के बाद जीतू पटवारी की सांकेतिक गिरफ्तारी भी होती है. और कुछ देर बाद वो छूट भी जाती हैं. इन वीडियोज के जरिए कांग्रेस ने रिसोर्ट में रूके विधायकों के लिए अपनी फिक्र जाहिर की है. एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल पहुंचने पर जोरादर स्वागत हो रहा था दूसरी तरफ कांग्रेस इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उनके ही समर्थको की चिंता कर रही थी. अब इस सियासी दांव पेंच से किसे क्या हासिल होने वाला है ये भी कुछ देर में पता चल ही जाएगा.