ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थित कांग्रेस विधायकों ने भोपाल आते आते यू टर्न ले लिया है. और फिलहाल बीजेपी ने यथास्थिति बरकरार रखने का फैसला लिया है. साफ है बीजेपी को अपनी रणनीति पर शक होने लगा है और कमलनाथ धीरे धीरे सरकार को स्थिर करने के पुख्ता तरीके के नजदीक पहुंच रही है. इसका पहला कदम राज्यपाल से मुलाकात था. जिसके बाद सीएम कमलनाथ काफी कॉन्फीडेंट नजर आए. अब सीएम कमलनाथ ने फिर एक कदम उठाया है जिसके बाद सारे सिंधिया समर्थक बौखला जाएंगे. सिंधिया समर्थित छह विधायक को मंत्रीपद से बर्खास्त कर दिए गए हैं. सीएम से मुलाकात के बाद ये कदम खुद राज्यपाल लालजीटंडन ने उठाया है. इसके बाद तेजी देखिए कि मंत्रियों को बर्खास्त करने के बाद उन सभी के विभाग तेजी से दूसरे विधायकों को बांट भी दिए गए. इससे साफ है कि कमलनाथ और टीम कांग्रेस अब पूरे जोरशोर से सरकार बचाने में जुट गई है. और इसमें कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. अब देखना ये है कि सिंधिया अपनी पुरानी टीम को कैसे साधते हैं.