#KAMAL NATH
#MP
#jila hospital
छिंदवाड़ा जिले के मॉडल जिला हॉस्पिटल की सिविल सर्जन डॉ पी एस गोगिया ने मेडिकल वार्ड और सर्जिकल वार्ड का औचक निरिक्षण किया निरीक्षण के दौरान मेडिकल वार्ड के बाहर बायो मेडिकल वेस्ट के लिए जो पन्निया का उपयोग किया जाता है वो कलर की नहीं पाए जाने नोटिस जारी करते हुए आगामी समय में ऐसी लापरवाही सामने न आये .इसकी हिदायत दी गई साथ ही वार्ड में मरीजों के पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगवाने के निर्देश दिए गए . वही इंचार्ज कर्मचारियों को सफाई रखने के निर्देश दिए गए है . साथ ही स्टाफ नर्स सहित 3 को नोटिस जारी किया गया है . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
बाइट – 1 – पी एस गोगिया ( सिविल सर्जन )