#Shivraj Singh Chouhan
#KAMAL NATH
#MP
#jyotiraditya scindia
#Sharad pawar
#Congress
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. कि उन्होंने सिंधिया की नाराजगी को नजरअंदाज किया और पार्टी को भी करने दिया. जिसकी वजह से कांग्रेस का ये हाल हुआ है. इन आरोपों के कुछ दिन बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर पर लंबे चौड़े ढेर सारे ट्वीट किए हैं. ट्वीट तो सिंधिया पर है लेकिन उसमें दिग्विजय ने अपने बारे में ज्यादा बातें लिख दी हैं. खुद लोकसभा चुनाव न लड़ने पर लिखा कि वो भी राजगढ़ से चुनाव लड़कर आसानी से लोकसभा जा सकते थे. लेकिन उन्होंने दूसरे को चुनाव लड़ने का मौका दिया. ये भी लिखा कि राजमाता सिंधिया ने उन्हें जनसंघ में शामिल होने का मौका दिया था लेकिन उसकी विचारधारा को समझने के बाद उन्होंने जनसंघ यानि वर्तमान की बीजेपी से दूरी बना ली. इन ढेरों ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने आरएसएस, पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी की विचारधारा पर कई बातें लिखी हैं. एक लाइन में उन्होंने सिंधिया की आलोचना भी की है लेकिन उन्हें महाराज ही लिखा है. सफाई भी दी कि खुद रियासती पृष्टभूमि से आने की वजह से वो उन्हें ज्योतिरादित्य नहीं लिख सकते. अब ये दिग्विजय सिंह ही बेहतर बता सकते हैं कि आखिर उन्हें सिंधिया को ये सफाई देने की जरूरत क्यों पड़ी.