#kamal nath
#governor Lalji Tandon
#Madhya Pradesh
#N. P. Prajapati
#vidhaayak
मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार टिकेगी या फिर बीजेपी का कमल खिलेगा. ये कहना अभी भी मुश्किल है. सीएम कमलनाथ पिछले तीन दिनों से बेहद कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं. राज्यपाल से पहली मुलाकात के बाद उनके हावभाव बॉडी लेंग्वेज सब बदला हुआ है. बीजेपी और अन्य लोग ये मान कर चल रहे हैं कि सरकार राज्यपाल के अभिभाषण के बाद गिर जाएगी. क्योंकि कमलनाथ फ्लोर टेस्ट में पास नहीं हो सकेंगे. लेकिन कमलनाथ जिस अंदाज में सुबह विधानसभा के लिए निकले उनका वो जश्चर चौंकाने वाला था. आमतौर पर मीडिया की तरफ पलट कर भी नहीं देखने वाले कमलनाथ कार से निकले तो कैमरे की तरफ विक्ट्री साइन बना कर निकले. राज्यापल को वो आधी रात में साफ कर ही चुके हैं कि फ्लोर टेस्ट होगा लेकिन विधानसभा अध्यक्ष की फैसले के अनुसार कार्रवाई का संचालन होगा. राज्यपाल के निर्देशों के बावजूद पहले दिन की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं है. दूसरी तरफ बीजेपी की बेचैनी बड़ती जा रही है. सरकार बनाने और फ्लोर टेस्ट के लिए विपक्ष बेसब्रा हो रहा है. कांग्रेस की रणनीति का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. पता नहीं ऊंट किस करवट बैठेगा.