Madhya Pradesh ही नहीं Gujrat में संकट में Congress. ऐसे बचाना पड़ रहे हैं MLA.

मध्यप्रदेश से लेकर गुजरात तक कांग्रेस संकट में है. गुजरात में यूं तो बीजेपी की ही सरकार है और फुल मेजोरिटी के साथ राज कर रही है. लेकिन कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. अब अपने विधायकों को संभालने के लिए कांग्रेस ने गुजरात के 68 विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया है. ये सभी विधायक जयपुर के रिसॉर्ट में समय बिता रहे हैं. आपको बता दें कि गुजरात से भी राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं. 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा मं बीजेपी के पास 103 और कांग्रेस केप स 73 विधायक थे. राज्यसभा में जीत के लिए कुल 37 वोटों की जरूरत है. यानि दोनों पार्टियों के पास दो सीटें जीतने के लिए पर्याप्त ताकत थी. पर पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस की ताकत घट गई है. ऐसे में अब गुजरात से भी कांग्रेस की डगर इतनी आसान नहीं होगी.

(Visited 63 times, 1 visits today)

You might be interested in