#Digvijaya Singh
#bangalore
#kamal nath
#mp
#bjp
मध्य प्रदेश की राजनीति में बीते कई दिनों से मची उथल-पुथल के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बुधवार सुबह बेंगलुरु के होटल में मौजूद बागी विधायकों से मुलाकात करने पहुंचे. दिग्विजय को होटल के भीतर नहीं दाखिल होने दिया गया. जिसके बाद वह बाहर ही धरने पर बैठ गए. हालांकि इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता को हिरासत में ले लिया.कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बेंगलुरु के रमादा होटल पहुंचे थे. इसी होटल में बागी 21 विधायक हैं. पुलिस के रोके जाने के बाद दिग्विजय ने कहा कि विधायक उनसे बात करना चाहते हैं. दिग्विजय ने कहा मैं मध्य प्रदेश से कांग्रेस का राज्यसभा उम्मीदवार हूं. 26 मार्च को वोटिंग होनी है. मेरे विधायकों को यहां रखा गया है .वह मुझसे बात करना चाहते हैं. लेकिन उनके मोबाइल फोन को छीन लिया गया है . ये जानकारी दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए दि .