बेमौसम बारिश ओलों से करोड़ों की फसल चौपट

#kishan
#barish
#fasal
#mp
दमोह मौसम का बदला मिजाज. चल रही है सर्द हवाएं आसमान पर छाये काले बादल .सुबह से हो रही जिले के अनेक हिस्सो में बारिश के साथ ओला बृष्टि होर ही है .किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरे साफ देखी जा सकती है . बारिश और बृष्टि गेंहू,चना,मंसूर की फसलों को भारी नुकसान हो गया है . किसानों ने कहा कि किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी की मौसम इस कदर बदलेगा की आसमान से आफत की बरसात शुरू हो जायेगी लेकिन बादलों ने पानी गिराया तो खेतों में खड़ी गेहूं और चना की फसलें चौपट हो गईं . दरअसल तकरीबन घंटे भर तक हुई बारिश ने खड़ी फसलों को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है . किसानों के चेहरों पर फसल तबाही डर साफ देखा जा सकता है . मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दि थी . दमोह से विवेक सेन कि रिपोर्ट

(Visited 56 times, 1 visits today)

You might be interested in