सरकार गिरते ही Congress ने BJP को दिया ये बड़ा चैलेंज

#kamal nath
#mp
#congress
#jyotiraditya scindia
#digvijay singh
#bjp
#digvijay singh

 

अल्पमत में आने के बाद कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी तो छोड़ दी है. लेकिन हार नहीं मानी है. कमलनाथ जल्द वापसी करेंगे और अगर कमलनाथ नहीं तो कांग्रेस जल्द वापसी करेगी. हो सकता है ये कोरा दावा है पर फिलहाल कांग्रेस ने बीजेपी को ये ओपन चैलेंज दे दिया है. इस आशय का एक ट्वीट एमपी कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया गया है. जिसमें लिखा है कि ये ट्वीट संभाल कर रखना. आने वाली पंद्रह अगस्त को कमलनाथ बतौर मुख्यमंत्री झंडा भी फहराएंगे और सलामी भी लेंगे. ट्वीट की आखिरी लाइन है ये बेहद अल्प विश्राम है. आपको बता दें कि पंद्रह अगस्त को मुख्यमंत्री लाल परेड ग्राउंड पर झंडा फहराता है और सलामी भी लेता है. फिलहाल अगस्त बमुश्किल पांच महीने ही दूर है. ऐसे में कांग्रेस यही दावा करती नजर आ रही है कि इतना समय काफी होगा प्रदेश की नई बीजेपी सरकार को दोबारा हिला देने के लिए. अब देखते हैं कांग्रेस के इस ओपन चैलेंज का सामना बीजेपी किस तरह करती है.

(Visited 57 times, 1 visits today)

You might be interested in