Delhi पहुंचे Scindia समर्थकों के साथ BJP में हुआ ऐसा सलूक

#kamal nath
#mp
#congress
#jyotiraditya scindia
#digvijay singh
#bjp
#digvijay singh

कमलनाथ सरकार को हिलाने के लिए सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने अहम भूमिका अदा की. ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक इशारे पर जीते हुए चुनाव की पूरी मेहनत को दरकिनार किया और चुपचाप बेंगलुरू के रिसोर्ट में वक्त गुजारा. जितने वीडियो आए उसमें सिंधियाजी के गुणगान करने से नहीं चूके. अब इस सारी कवायद का सिला उन्हें मिलता नजर आ रहा है. सभी विधायक बेंगलुरू से दिल्ली पहुंच चुके हैं. सिंधिया की मौजूदगी में ही विधायकों की मुलाकात मध्यप्रदेश बीजेपी के अन्य नेताओं से हुईं. जिसमें नरोत्तम मिश्रा भी शामिल रहे. इसके बाद सभी विधायक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास पहुंचे. और अपनी वफादारी का सबूत दिया. सबूत दिखाया तो सिला भी मिल ही गया. पार्टी के आला नेताओं की मौजूदगी में सभी नेता बीजेपी का हिस्सा बन गए. जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी का परिवार बड़ा हो रहा है.

(Visited 2888 times, 1 visits today)

You might be interested in