Madhya Pradesh में फिर होगा शिव का ‘राज’. विधायक दल की बैठक में लगेगी मुहर

मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही होंगे. सूत्रों से इस आशय की खबरें मिलने लगी हैं. इस खबर के साथ शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कुर्सी की दौड़ जीत ली है. पिछले दिनों सूबे के मुखिया के नाम पर शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर का नाम सामने आ रहा था. पर अब लगता है कि शिवराज सिंह चौहान ने सबको मात दे दी है. वैसे भी कुछ विधायक ये पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनका नेता तो शिवराज सिंह चौहान को ही होना चाहिए. खबर है कि विधायक दल की बैठक आज शाम को ही होगी जिसमें शिवराज के नाम पर सारे विधायक मुहर लगा देंगे. जिसके बाद लगातार चौथी बार शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. उनके शपथग्रहण की संभावना भी आज शाम की ही जताई जा रही है.

(Visited 67 times, 1 visits today)

You might be interested in