कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान एक तरफ लोग अफरा-तफरी में खरीददारी कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ मंडियों में मजदूर नहीं हैं. ऐसी ही खबर आ रही है नासिक से, जहां काम के लिए कोई मजदूर नहीं होने के चलते लासलगांव में प्याज की मंडियां 26 मार्च से ही बंद हैं. बंदी होने के चलते बाजार पहले से ही प्रभावित है. अगर प्याज का बाजार बंद रहता है, तो इसका सीधा असर प्याज की आपूर्ति पर पड़ेगा. प्याज की आपूर्ति प्रभावित होगी तो इसकी कीमतों में इजाफा होगा.प्याज उत्पादक किसानों के लिए कुछ ही दिनों में यह दूसरा झटका है. क कहा, किसानो कहना है कि पहले हम बेमौसम बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए थे और अब कोरोना के प्रकोप के कारण हमारी उपज बाजारों में पड़ी रहेगी. लाल प्याज कुछ दिनों में खराब होने लगती है. इससे हम पर बहुत बुरी मार पड़ेगी