सख्त हुई पुलिस, रतलाम में हर तरफ दिखा कर्फ्यू जैसा माहौल

रतलाम में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के आदेश के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया. जिसके बाद शहर में हर तरफ कर्फ्यू जैसा माहौल दिखा। घर से निकले हर शख्स को रोककर पुलिस ने पूछताछ की.वाजिब वजह न बता पाने वालों को फटकार के साथ ही पुलिस के झिड़क का भी सामना करना पड़ा. हर प्रमुख चौराहों पर फोर्स तैनात रही और आला अफसर भी लगातार गश्त करते रह. प्रशासन टोटल लॉकडाउन को आगे बढाने कि भी तैयारी भी कर सकती है. रतलाम से सुशील खरे कि रिपोर्ट

(Visited 21 times, 1 visits today)

You might be interested in