#corona
#covid19
#sanavad
#mp
सनावद क्षेत्र का एक युवक एमबीबीएस की पढ़ाई करने रशिया गया. जहां छात्र अंतराष्टीय हवाई सेवा बंद होने से रशिया में फंस गया. उसके बाद वहा उस छात्र के साथ एक फ्लोर में 60 अन्य बच्चे रह रहे है . बच्चो को अब कोरोना वायरस संक्रमण का डर सता रहा है। पीएम मोदी भारत सरकार से की मांग की रशिया में फंसे छात्रों को भारत देश वापस लाया जाए .अंतराष्टीय हवाई यात्रा बंद होने से रशिया में फंसे बच्चे को लेकर परिवार वाले परेशान है. वही रशिया मेंं फंसे बच्चो ने पीएम मोदी भारत सरकार को ट्वीट किया है .लेकिन अभी तक कोई वापस जवाब नही आया है. छात्रों ने सामूहिक होस्टल से एक वीडियो बनाकर भारत सरकार से मांग की गई है कि हम छात्रों को भारत देश ले जाया जाए . सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट