सांसद राकेश सिंह ने बैठक लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के तहत लगाये गये प्रतिबन्धों का पालन कराने किये जा रहे उपायों की समीक्षा की । श्री सिंह ने जबलपुर में पॉजिटिव केस में उपचार की उपलब्ध सुविधाओं , आइसोलेशन वार्ड की संख्या, वेन्टीलेटर्स की उपलब्धता, डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के लिये पीपीई किट, मास्क एवं सेनिटाइजर की उपलब्धता की जानकारी ली ।