Lockdown के बीच खत्म हुई कैंसर की दवा, समाजसेवियों ने ऐसे की मदद

#corona
#covid19
#satnanews
#mp
जहां एक तरफ पूरा देश लॉक डाउन है तो वही कई गरीब ऐसे है जो बीमार है जिनके पास दवा के लिए पैसे भी नही है,उनका सहारा बन समाज सेवी मानवता की मिसाल पेश करते नजर आ रहे है।दरअसल सतना जिले के अमरपाटन मे एक केंसर पीड़िता की दवा खत्म हो गई और उसके पास आर्थिक तंगी के चलते दवा खरीदने के लिए पैसे नही थे लिहाजा उसकी मदद के लिए नगर के समाजसेवी आगे आये है और कुछ पैसा इकट्ठा कर उसकी दवा खरीदने मे मदद की है। तीन साल से ब्लड केंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रही आशा के हौसले जब पस्त हो गये जब उसके पास महज दो दिनों की दवाई बची और उसके पास दवा खरीदने के लिए पैसे नही बचे,ऐसे समय वार्ड पार्षद व समाजसेवी आगे आये और कुछ लोगो से मदद करने के लिये बा…

(Visited 76 times, 1 visits today)

You might be interested in