रायगढ़ में दुकान के अंदर ग्राहकों को बंद कर दुकानदार भाग

#covid19
#corona
पूरे राज्य में तालाबंदी है .परंतु गरीब दुकानदार तो सरकार का साथ दे रहेहै . मगर अधिक कमाने के लालच में बड़े व्यवसायी ऊलजलूल हरकते कर रहे है.ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर से सामने आया है. जिसमे दुकानदार तालाबंदी में स्टेशनरी सामान चोरी छिपे बेचता नजर आया .पूछताछ में पता चला दुकानदार ग्राहकों को दुकान के अंदर बंद कर भागने लगा कुछ देर एक ग्राहक बाहर निकला और दुकानदार एक महिला को दुकान के अंदर बंद कर तब भी भाग निकला.उस महिला को बाद में बाहर निकाला गया.रायगढ़ से चंद्रकांत शर्मा संवाददाता

(Visited 160 times, 1 visits today)

You might be interested in