#covid19
#corona
#mp
जहां एक और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता सहित ब्लाक का प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को कई माध्यम से जागरूक कर रहा है. वहीं नसरूल्लागंज क्षेत्र के ग्राम इटारसी में इसका असर देखने को भी मिला, प्रदेश में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामले को लेकर प्रदेश के सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया.इसी को देखते हुए ग्राम इटारसी के जागरूक ग्रामीणों ने अपने गांव के सारे रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया एवं गांव के अंदर आने जाने वाले तमाम लोगों पर नजर रखी जा रही है . जिससे गांव में किसी भी प्रकार के अनजान व्यक्ति का प्रवेश ना हो सके, व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एवं लाॅक डाउन के नियमों को देखते हुए गांव के ही दो-दो लोग द्वारा अलग-अलग समय पर पहरा दे रहे है .वं बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रख उनकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जा रही है .बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट