रतलाम जिले के पिपलोदा थाना क्षेत्र के गाँव खेड़ावदा मे इंदौर बटालियन में पदस्थ आरक्षक जगदीश मालवीय पर हमला किया गया है . बताया जा रहा है कि मस्जिद के पास जमा लोगो को हटाने गया था आरक्षक को वहा जमा लोगो ने गाली गलौच कर मारपीट करना शुरु कर दिया . कहा जा रहा है कि आरक्षण चोटें भी आई है . रतलाम से सुशील खरे कि रिपोर्ट