पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर उत्साह है. परंतु लॉकडाऊन के चलते आज शहर के सभी मंदिरो मे ताले लगे रहे .और सुने रहे वही मंदिर में पुजारियों ने ही अकेले आरती की थी .साथ ही पुजारियों ने कोरोना वायरस की बीमारी से निजात पाने के लिए हनुमान जी से प्रार्थना की है .छिन्दवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट