पुलिस-डॉक्टर के झगड़े में Kamalnath मार गए बाजी, देखते रह गए Shivraj

अब तक मध्यप्रदेश के अलग अलग शहरों से, उसमें भी खासतौर से इंदौर से ऐसी खबरें आ रही थीं कि पुलिस पर हमले हो रहे हैं. लेकिन अब तो फ्रेंट लाइन कोरोना वॉरियर्स ही आपस में भिड़ गए हैं. मामला भोपाल स्थित एम्स का है. जहां एक पुलिसकर्मी ने डॉक्टर युवराज सिंह झगड़ावत को बुरी तरह पीटा. जिसकी वजह से उनका हाथ टूट गया. इस घटना के बाद से डॉक्टर्स में खासी नाराजगी है. खबर लिखे जाने तक सरकार की तरफ से इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन पुलिस और डॉक्टर के इस झगड़े में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जरूर कूद गए. और कर दिया ट्वीट. कमलनाथ ने इस घटना को निंदनीय बताया और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग भी की है. अब देखना है जब दो कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर एक दूसरे के आमने सामने हैं तो शिवराज किसका पक्ष लेंगे.

(Visited 587 times, 1 visits today)

You might be interested in