प्रदेश में सीमा सील होने के बाद भी पटरी के रास्ते आये मजदूर
प्रदेश में सभी शहरों की सीमाएं सील होने के बाद भी अभी भी बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग अपने घर की ओर लौटने रहे है . वही 17 मजदूर अपने छोटे बच्चों के साथ रेल पटरी के माध्यम से 150 किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर छिन्दवाड़ा पहुचे . जिसके बाद सभी मजदुरो को सेनेटाइज किया गया . छिन्दवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट