कोरोना ने कांग्रेस को बड़ा मुद्दा दे दिया है. खासतौर से कोरोना के चलते इंदौर में दो डॉक्टरों की मौत पर सियासत गर्मा रही है. दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान हैं जो प्रदेश के मुखिया तो बन गए लेकिन न दल है न बल है. लिहाजा हालात ये हैं कि जो भी हमला होता है वो सीधे शिवराज पर ही होता है. कोरोना से दो डॉक्टरों की मौत के बाद कांग्रेस को बड़ा और गंभीर मुद्दा मिल गया है. एक तरफ से इस मामले पर जीतू पटवारी ने शिवराज को घेरना शुरू कर दिया है दूसरी तरफ से दिग्विजय सिंह ने निशाना लगाया है. जीतू पटवारी ने इस सिलसिले में कुछ सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि डॉक्टरों की मौत जितने गंभीर मुद्दे पर सरकार क्या कर रही है. दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह ने भी सवाल दागा है. दिग्गी ने लिखा कि कोरोना से डॉक्टर की मौत सिर्फ मध्यप्रदेश में हुई है आखिर सरकार कर क्या रही है क्या उनकी जांच रिपोर्ट भी नहीं आ रही. कांग्रेस के इन सवालों के सामने फिलहाल शिवराज अकेले नजर आ रहे हैं.