ऑरेंज जोन में छिंदवाड़ा प्रशासन ने उठाए यह कदम

देश सहित प्रदेश में लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हो गया जिसके बाद से जिला प्रशासन ने और सख्ती कर दी हैं .बेरियरो सहित शहर के प्रमुख मार्गो और हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रो में तेज सघन जांच शुरू कर दी है .इसी के चलते देर रात शहर में घूम रहे दुपहिया और चौपहिया वाहनों की बारीकी से जाँच की लोगो से घूमने का कारण पुछा गया और जो बेवजह घूम रहे लोगो पर भी कार्यवाही की गई , साथ ही लोगो को सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की हिदायत दी .गई और मास्क पहनने की बात कही है फ़िलहाल अभी छिंदवाड़ा ऑरेंज जोन मैं शामिल है .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट

(Visited 30 times, 1 visits today)

You might be interested in