उप चुनाव में खड़े होने वाले सिंधिया समर्थकों को घेरने के लिए कमलनाथ और कांग्रेस के आला नेताओं ने नई रणनीति तैयार की है . कोशिश यही है कि उपचुनाव में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीट जीत सकें ताकि विधानसभा में अपना दबदबा कायम कर सके. वैसे कांग्रेस के लिए यह बहुत आसान नहीं है क्योंकि अगर कांग्रेस को सत्ता में लौटना है तो 25 में से कम से कम 23 सीटें अपने नाम करनी होंगे. लिहाजा सिंधिया समर्थकों को घेरने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है तैयारी यह है कि सिंधिया के एक एक समर्थक की विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के तीन विधायक और एक नेता सक्रिय रहेगा. और वहां उप चुनाव की कमान संभालेगा. अब देखते हैं 13 का यह फार्मूला कितना कारगर साबित होता है