इटारसी के सरकारी अस्पताल में बना नया आइसोलेशन वार्ड

जिला प्रशासन ने पूरे शहर को लॉक डाउन कर दिया है.शहर के सभी रास्तो को बंद कर दिया गया है,शहर की सड़कों चौक चौराहे पर पुलिस की टीम तैनात खड़ी है. इटारसी के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी ने आइसोलेशन वार्ड का नीरमाड किया है .वही चिन्हित स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रखी हुई है.अभी तक शहर में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वास्थ्य विभाग को मिले है.जिनका उपचार भोपाल के एम्स और चिरायु अस्पताल में चल रहा है. और वही शहर चिन्नित कंटेनमेंट जोन में ड्रॉन तकनीकी के माध्यम से प्रभावी निगरानी रखी जा रही है . इटारसी से इंदपाल सिंह की रिपोर्ट

(Visited 150 times, 1 visits today)

You might be interested in