#corona
#mpnews
#barbar
#lockdown
#khargone
नाई की दुकान कितनी जरूरी है. इसका अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि लॉकडाउन में भी लोग नाई की दुकान पर जा ही रहे हैं. पर ये भी जान लेना बहुत जरूरी है कि नाई की यही दुकान कोरोना की जड़ भी बन सकती है. इसलिए फिलहाल नाई की दुकान खुलने पर रोक लगा दी गई है. पर रोक लगने से पहले ही खरगोन में एक नाई की दुकान से 6 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. खरगोन स्थित बड़गांव के इस नाई ने अपनी दुकान पर आने वाले हर कस्टमर की हजामत से पहले एक ही कपड़े का इस्तेमाल किया. इत्तेफाक से हजामत कराने आए लोगों में से एक कोरोना पॉजीटिव था. उसके बाद पांच लोग और हजामत कराने आए. नाई वही कपड़ा उन्हें लगा लगा कर हजामत बनाता रहा. बस फिर क्या था. वो छह की छह कोरोना पॉजीटिव हो गए. इसके बाद खरगोन से एक ही दिन में नौ नए मरीज मिले और पॉजीटिव केसों की संख्या बढ़ कर हो गई 60 जिसके बाद पूरे खरगोन जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है.