रायगढ़-एक बार फिर पुलिस बनी फरिश्ता

पिछले दिनो रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड में जमकर आंधी-तूफान ओलावृष्टि हुई. जिससे सैकड़ो गरीब लोगों के घरो के छप्पर उड़ गये एवं वे प्रकृति के कहर के कारण लाचार हो गये. जैसे ही इस बात की जानकारी संवेदनशील पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को मिली तो वे तुरंत ग्रमीणों के बीच जा पहुंचे तो हालात बहुत बुरे देखकर 100 परिवारो को प्लास्टिक के तिरपाल,3 क्विंटल चावल आदि उपलब्ध करवाया गया.रायगढ़ से चंद्रकांत शर्मा की रिपोर्ट

(Visited 63 times, 1 visits today)

You might be interested in