छिंदवाड़ा में हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड प्रबंधन ऐसे ही कार्यो को लेकर सामने आया है प्रबंधन ने 29 लाख रुपये की राशि से 1 वेंटिलेटर,पीपीई किट एवं राहत समाग्री देने की बात कही थी जिसके चलते प्रबंधन के अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुंचकर जिला प्रशासन को डॉक्टरों एवं पुलिस कर्मचारियों के लिए 330 पीपीई किट, 11 थर्मामीटर कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा एवं सीएस पी एस गोगिया को दिए गए है .साथ ही प्रबंधन ने गाँवों और हॉस्टल में रह रहे लोगो के लिए साबुन वितरित किये गए है वही 100 कोम्बो पैक किराना के सुपुर्द किये गए है जो जरुरतमंदो को वितरित किये जाएंगे .इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित थे .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट