छिंदवाड़ा में बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस प्रशासन सख्त

छिंदवाड़ा जिला अभी ऑरेंज जॉन में शामिल है. जिसके चलते शहर में लॉकडाउन लगातार जारी है. और शहर में जगह जगह पुलिस बल तैनात है परन्तु शहर में कई लोग बेवजह बाहर घूम रहे है. इसी को देखते हुए शहर के सीएसपी अशोक तिवारी सहित टीम ने शहर में सख्ती से दुपहिया चौपहिया वाहन चालकों को रोककर चेकिंग एवं पूछताछ की गई. इस दौरान दुपहिया वाहन से बेवजह घूम रहे लोगो को तत्काल पकड़कर उनसे उठक बैठक कराया गया और समझाइश देकर छोड़ा गया .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट

(Visited 157 times, 1 visits today)

You might be interested in