Kamalnath के बयान पर Digvijay singh ने इस अंदाज़ में दिया बयान!

कॉन्ग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को पार्टी में शायद ना महाराजा रास आए और अब न राजा रास आ रहे हैं । तभी तो ऐसा बयान दे डाला जिसके बाद खुद-ब-खुद कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई । वैसे तो उसके बाद बड़ी चतुराई से उन्होंने खंडन भी जारी किया कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया मैंने उस संदर्भ में बयान नहीं दिया था जिन संदर्भ में बयान मीडिया में आया। आपको बता दें इंडिया टुडे टीवी को दिए एक  एक्सक्यूजिव इंटरव्यू में कमलनाथ ने कहा था कि ज्योतिरादित्य कांग्रेस छोड़कर जाएंगे यह उन्हें अंदाजा था लेकिन दिग्विजय सिंह के कहने पर वह यह भरोसा करते रहे कि सरकार संकट में नहीं है । इसके बाद से बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह काफी नाराज है और यही कारण माने जा रहे हैं कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस टलने के जो आज वह ऑनलाइन पत्रकारों के साथ करने वाले थे। अब संभवत पार्टी में दिग्विजय सिंह को मनाने की कवायद शुरू हो गई है देखना यह है कि इस बयान के बाद दिग्विजय सिंह मीडिया के सामने किस तरह से रिएक्ट करते हैं।

(Visited 502 times, 1 visits today)

You might be interested in