Lockdown बढ़ा रहा है Scindia समर्थकों की मुश्किल, बार बार अटक रहा है ये काम

सिंधिया समर्थकों का इंतजार है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. मंत्री बनने और पावर की खातिर सिंधिया समर्थकों ने कितनी उठापटक की. पहले तो अपनी पार्टी यानि कि कांग्रेस से दगा किया. कमलनाथ सरकार गिरवाई और फिर खुद भी सत्ता से बाहर हो गए. लेकिन हार नहीं मानी इस उम्मीद पर की शिवराजसरकार में उन्हें मंत्रीपद जरूर मिलेगा. अब येसपना सच भी होने वाला था क्योंकि शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार जो होना था. लेकिन अब उनकी हर उम्मीद पर पानी फिर गया है. क्योंकि लॉकडाउन के चलते मंत्रिमंडल का विस्तार टल गया है. हालांकि इस उम्मीद में सिंधिया समर्थक दर दर भटक रहे हैं. कभी सीएम से मुलाकात की कोशिश करते हैं तो कभी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलते हैं. पर बात है कि बन नहीं ही. दूसरी तरफ बीजेपी भी फिलहाल इस विस्तार को टालने की कोशिश कर रही है क्योंकि पार्टी के नेता भी लगातार दबाव बना रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन बीजेपी के लिए तो फायदेमंद साबित हो रहा है लेकिन सिंधिया समर्थकों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं.

(Visited 62 times, 1 visits today)

You might be interested in