छिन्दवाड़ा-गर्मी में बरसे बदरा

छिन्दवाड़ा में दिन भर तेज धूप तपने के बाद दोपहर में अचानक तेज हवाओं के साथ मौसम का बदला मिजाज बादला की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हुई जहा एक और बारिश होने के चलते लोगो को उमस से राहत मिली है साथ ही वातावरण में ठंडक पहुची है .दूसरी ओर जिले में बारिश के होने से किसानों की नींद उड़ा दी है .छिन्दवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट

(Visited 56 times, 1 visits today)

You might be interested in