पाकिस्तान सरकार को सिर्फ एक ही जगह की आजादी की बात पसंद है. वो है कश्मीर. इसके अलावा अगर कोई प्रांत आजादी की आवाज उठाता है तो पाकिस्तान की सरकार और सेना से बर्दाश्त नहीं होता. ताजा मामला बलुचिस्तान का है. बलुचिस्तान पाकिस्तान का वो प्रांत है जो लगातार अपनी आजादी की मांग कर रहा है. अफगानिस्तान और ईरान से सटे इस प्रांत में एक मानवअधिकार संगठन लगातार यहां के लोगों की आवाज बुलंद कर रहा था. बलूचिस्तान पोस्ट न्यूज डेस्क के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने मानवअधिकार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर ही प्रतिबंध लगा दिया है. इस वेबसाइट को खोलने की कोशिश करने पर मैसेज आता है कि इस साइट की सामाग्री पाकिस्तान में प्रतिबंधित है. आपको बता दें कि बलूचिस्तान लगातार पाकिस्तान से आजाद होने की कोशिश कर रहा है. भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद बलूचिस्तान के नेता पीएम मोदी से मिलने भी आए थे. अपने भाषण में पीएम मोदी भी बलूचिस्तान का जिक्र कर चुके हैं. अब देखना ये है कि इस नापाक हरकत से बलूचिस्तान कैसे उभरता है.