लॉक डाउन में नीलाम हुई मंदिर की जमीन

आज कुरवाई तहसील कार्यालय में तहसीलदार आशुतोष शर्मा नायब तहसीलदार अनामिका सराफ की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर से ध्यान रखते हुए दुनातर मंदिर ट्रस्ट की लगभग 170 बीघा जमीन की नीलामी हुई नीलामी तीन भागों में हुई . आपको बता दें कि कुरवाई और बीना नदी के संगम पर दुनातार घाट पर भगवान शिव का विशाल एवं प्राचीन मंदिर स्थित है इस मंदिर के ट्रस्ट की 170 बीघा के लगभग जमीन है जिसकी नीलामी हर साल तहसील कार्यालय में की जाती है .कुरवाई से अमित जैन की रिपोर्ट

(Visited 265 times, 1 visits today)

You might be interested in