रायगढ़ में नमक के कालाबाजारीयो पर प्रशासन ने अपनाया सख्त रवैया

cg live रायगढ़ के संवाददाता चंद्रकांत टिल्लू शर्मा ने कल दुर्ग के दुकानदारों पर हुई कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन का इस ओर ध्यानाकर्षण करवाया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर यशवंत कुमार के आदेश पर एस डी एम युगलकिशोर उर्वशा, निगम उपायुक्त पंकज मित्तल की अगुवाई में पुलिस की उपस्थिति में कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई एवं अधिक मूल्य पर नमक बेचेते पाये जाने पर 1 लाख 35 हजार का जुर्माना वसूलकर दुकाने सील कर दी गई
रायगढ़ से चंद्रकांत टिल्लू शर्मा की रिपोर्ट

(Visited 75 times, 1 visits today)

You might be interested in