जौरा विधानसभा सीट से सिंधिया समर्थक को टिकट देगी कांग्रेस?

मध्यप्रदेश की जिन 24 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से एक है जौरा विधानसभा सीट. ये सीट पहले कांग्रेस के खाते में थी. लेकिन विधायक बनवारी लाल साहू की मौत के बाद ये सीट खाली हो गई. जौरा विधानसभा सीट मुरैना जिले में आती है. चंबल क्षेत्र की इस सीट पर प्रत्याशी खड़ा करना कांग्रेस के लिए आसान नहीं है. जबकि पहले ये सीट कांग्रेस की ही थी. दरअसल खबर ये है कि सिम्पेथी वोट हासिल करने के लिए कांग्रेस बनवारी लाल साहू के परिवार से किसी को टिकट दे सकती है. पर परेशानी ये है कि बनवारी लाल साहू सिंधिया समर्थक माने जाते हैं. लिहाजा ये भी हो सकता है कि कांग्रेस उनके परिवार से किसी को टिकट न दे. उनके बदले कमलनाथ सरकार में पशुपालन मंत्री रहे लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय सिंह यादव को टिकट दिया जा सकता है. वैसे संजय सिंह लोकसभा की दावेदारी भी कर चुके हैं लेकिन सिंधिया के वीटो पावर की वजह से उन्हें टिकट नहीं दिया गया था. और संजय सिंह इसके लिए आश्वस्त भी बताए जा रहे हैं. वैसे तो उनके नाम की घोषणा नहीं हुई है. पर उन्होंने जौरा के गांवों का दौरा शुरू कर दिया है. अब देखना ये है कि कांग्रेस इस सीट पर क्या फैसला लेती है.

(Visited 230 times, 1 visits today)

You might be interested in