बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार बैठक में शामिल हुए। यह बैठक हुई उप चुनाव में टिकट बांटने के मुद्दे को लेकर। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा संगठन महामंत्री सुहास भगत और दिल्ली से ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि इस बैठक में सिंधिया को यह वादा किया गया है एक बार फिर की टिकट उन्हीं के प्रत्याशियों को दिए जाएंगे। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया है कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता सिंधिया समर्थक को जिताने के लिए जी जान लगा देगा। इसके बाद बैठक में उप चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई।