Acid Attack को सपोर्ट करने वाला वीडियो बना कर बुरे फंसे tiktok star Faizal Siddiqui,

#tiktok
#faizalsiddiqui
#bjptejindarbaggha
#acidattack

पिछले कुछ दिनों से टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दकी यूट्यूबर्स से जंग लड़ रहे थे. जिसमें कभी यूट्यूबर्स का पलड़ा भारी हुआ तो कभी टिकटॉक स्टार का. पर अब अपने एक नए वीडियो को लेकर फैजल सिद्दकी बुरी तरह आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. इस वीडियो में फैजल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप का बदला लेते दिख रहे हैं. और आखिर में उसके चेहरे पर एसिड फेंकने का एक्शन कर रहे है. वीडियो में मौजूद लड़की के चेहरे पर भी पेंट है जो एसिड विक्टिम के चेहरे के निशान जैसे बनाया गया है. इस तस्वीर पर बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने कड़ा एतराज जताया है. और दिल्ली महिला आयोग को भी इसकी शिकायत की है. जिसके बाद महिला आयोग ने भी इस पर कार्रवाई करने का फैसला कर लिया है. इसके अलावा भी फैजल सिद्दकी की आलोचना करने वालों की तादाद बढ़ रही है.

(Visited 74 times, 1 visits today)

You might be interested in