https://youtu.be/NM68X2qQAMI

मोदी जी से प्रभावित हुआ युवक किया 40 दुकानों का किराया माफ

रायसेन के ग्राम खरबई के समाजसेवी डैनी शर्मा ने देश के प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रभावित होकर अपनी 40 दुकानों का 2 महीने का लगभग 1लाख 70 हजार रुपये किराया माफ कर दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोगों से कहा कि समर्थवान लोग देश हित मे आम लोगों की मदद करें और मकान मालिक किराएदार का किराया माफ करें इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रभावित होकर अपने 40 दुकानों का किराया माफ किया है .वही आपको बता दें कि डेनी शर्मा द्वारा ग्राम खरवई और गेँहू तुलाई केंद्रों में भी कई बार अपने खर्चे से सैनिटाइज कराया गया है।डैनी शर्मा के इस काम की हर जगह जमकर तारीफ हो रही है . रायसेन से अजय गोहिल कि रिपोर्ट

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in