Professor Sanjay Dwivedi बने Makanlal chaturvedi university के प्रभारी कुलपति

#professorsanjaydiwivedi
#mcu
#bhopal
#masscommunication
#makhanlalchaturvediuniversity
#mpnews
#newslivemp
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के रिजस्ट्रार संजय द्विवेदी को विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया है. विश्वविद्यालय के इतिहास में ये पहला मौका है जब कुलपति न होने पर जनसंपर्क आयुक्त को ये जिम्मा नहीं सौंपा गया. बल्कि वहीं के एक प्रोफेसर को ये दायित्व दिया गया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों कुलपति दीपक तिवारी के इस्तीफे के बाद यहां कई फेरबदल हुए हैं. उनके बाद जनसंपर्क विभाग के आयुक्त पी नरहरि को ये जिम्मेदारी सौंपी गई. इस बीच उनके ट्रांसफर के बाद द्विवेदी को ये प्रभार सौंपा गया. आपको बता दें कि प्रोफेसर संजय द्विवेदी के पास सक्रिय पत्रकारिता का एक दशक से भी ज्यादा लंबा अनुभव है. जिसके बाद वो शिक्षा जगत से जुड़े. इस दौरान भी लेखन कार्य जारी रहा. उन्होंने पच्चीस से ज्यादा किताबों का लेखन और संपादन किया है. विश्वविद्यालय में वो दस साल तक मॉस कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष रहे हैं साथ ही और भी कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं.

(Visited 64 times, 1 visits today)

You might be interested in