#mpnews
#chhattisgarh
#police
रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेन पहुंची .जिसमें कि कुल 844 मजदूरों रेलवे स्टेशन पर पहुचे . जिनकी जाच के लिए जिला प्रशासन, रायगढ़ पुलिस के अधिकारी कर्मचारी, मेडिकल टीम पहले ही अपनी तैयारियों के साथ मौजूद थी .सभी मजदूरों की रैपिड एंटीबॉडी किट से जांच एवं थर्मल गन से स्क्रीनिंग कि गई. जांच में सभी श्रमिकों का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई. सभी को भोजन कराकर जिला प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग से उपलब्ध कराई गई बसों के जरिए क्वारेंटिन सेंटर रवाना किया गया . साथ ही स्पेशल ट्रेन से आए सभी श्रमिकों के सामानों का एक-एक कर सेनेटाइज किया गया . रायगढ से चंद्रकांत शर्मास कि रिपोर्ट