किस गम में है Congress जो पार्टी अध्यक्ष Sonia Gandhi को भी बना दिया ‘स्वर्गीय’!

#CGCONGRESS
#cgnews
#newslivecg
#rajivgandhinayayyojna
#soniagandhi
#aiccchief

गलती तो इंसानों से ही होती है. लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस से जो गलती हुई है वो नाकाबिले बर्दाश्त है. कम से कम कांग्रेस आलाकमान के लिए तो होनी ही चाहिए. क्योंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की गलती ऐसी है जिसकी वजह सै पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि का दिन भी मजाक बन गया. ये मौका था राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राजीव गांधी न्याय योजना के शुभारंभ का. अपनी अपनी ताकत दिखाने के लिए हर विधायक ने अपने क्षेत्र को पोस्टर और बैनर से सजा लिया. ये विधायक महाशय भी अपनी ताकत ही दिखाना चाह रहे थे लेकिन माखौल उड़वा बैठे. क्योंकि इनके पोस्टर में जहां पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के चेहरे और नाम लिखे हैं वहां सोनिया गांधी के नाम के साथ स्व लिखा है जिसे स्वर्गीय पढ़ा जाता है. अब क्या विधायक इतना भी नहीं जानते. ये

(Visited 142 times, 1 visits today)

You might be interested in