रतलाम में कांग्रेस का नगर निगम आयुक्त के खिलाफ जमकर प्रदर्शन

रतलाम में जबसे नगर निगम आयुक्त एसके सिंह ने चार्ज लिया है वो किसी न किसी आदेश के चलते विबाद और सुर्खियों में रहे हैं.अब रतलाम कोरोना वायरस में लगे लॉकडाउन में नगर निगम ने जलकर वसूली के काम को रोक दिया था। अब जब उपभोक्ता जलकर जमा करवाने जा रहे है तो उनसे 40 रुपए प्रत्येक उपभोक्ता के कनेक्शन के आधार पर दंड राशि रुपए लेना शुरू कर दिया गया। इसके विरोध में सोमवार सुबह शहर कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया. रतलाम से सुशील खरे कि रिपोर्ट
#corona
#covid19
#mpnews
#nagar palika

(Visited 135 times, 1 visits today)

You might be interested in