पन्ना जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना संक्रमण लगातार फ़ैल रहा है . इस खतरनाक संक्रमण ने अब तो जिला चिकित्सालय में भी दस्तक दे दी है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है .और जगह-जगह तरह-तरह की चर्चाएं हैं क्योंकि कोबिट सैंपल लेने के काम में लगी एक स्टाफ नर्स करोना पॉजिटिव पाई गई है .जिससे संपर्क में आधे से ज्यादा अस्पताल की कर्मचारी आए हैं .जिससे अस्पताल में डर का माहौल निर्मित हो गया है इस कारण कर्मचारियों की सैंपल कोरोना टेसट किया जा रहा हैं .और साथ ही साथ नर्स का पती पुजारी है तो . नजाने उससे कितने लोगो ने प्रसाद लिया होगो . तो सक्रमण की जादा सभावना हो सकती है . पन्ना से अंकित गुप्ता कि रिपोर्ट
#corona
#covid19
#mpnews
#jila hospital
#Panna

(Visited 82 times, 1 visits today)

You might be interested in